Thursday, February 6, 2025
HomeबिलासपुरBILASPUR:छठ घाट में बोट पलटी बीच नदी में

BILASPUR:छठ घाट में बोट पलटी बीच नदी में

बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। बिलासपुर जिले के तोरवा छठ घाट पर सोमवार की सुबह यानी आज एक बड़ा हादसा हुआ। रेस्क्यू टीम की बोट नदी में पलट गई। वह तो सूर्यदेव की कृपा रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। पुलिस जवानों के साथ टीम के कुल आठ सदस्य इसमें बैठकर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। तभी अचानक नदी के बीचो बीच यह बोट अचानक पलट गई। बताया गया कि आधी स्पीड के बीच ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ है। फिलहाल सभी जवान व अन्य सुरक्षित निकाल लिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments