कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक पिता द्वारा 4 वर्षीय पुत्र के साथ मारपीट कर इलेक्ट्रिक प्रेस से जला देने के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221025_204835.jpg)
आरोपी काली दास महंत पिता देव दास महंत 40 वर्ष निवासी रामपुर के द्वारा 24 अक्टूबर के रात्रि करीब 8 बजे पत्नी से झगड़ा कर रुपये की मांग की जा रही थी। पत्नी द्वारा रुपये की व्यवस्था न होना कहने पर आरोपी द्वारा पत्नी पर दबाव बनाते हुए अपने 4 वर्षीय पुत्र को गर्म इलेक्ट्रिक प्रेस से कमर के पास जला कर जख्मी कर दिया गया। पत्नी द्वारा विरोध करने पर उससे भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया ।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल सख्त वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू द्वारा धारा 294, 323, 327, 506 भादवि एवं 75 किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी काली दास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।