कोरबा(खटपट न्यूज)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी गोकुलगंज में गुरुवार की रात आतंक का नंगा नाच हुआ। यहां कृष्णा यादव उर्फ कुणाल नामक युवक की नृशंस हत्या 40 से 50 लोगों ने मिलकर कर दी। हत्याकांड के दौरान मृतक के छोटे भाई को भी बुरी तरह मारा-पीटा गया। विवाद और हत्या की वजह नशेड़ी दो गुटों में आपसी रंजिश सामने आई है और इनकी लड़ाई में एक बेकसूर की जान चली गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह कोतवाली पहुंचकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के साथ ही क्षेत्र को नशा मुक्त कराने की मांग रखी। साथ ही बमुश्किल 10 मिनट के फासले की दूरी तय कर डेढ़ से दो घण्टा विलम्ब से घटनास्थल पहुंचने पर भी नाराजगी जाहिर की।
चोटिल रिंकू यादव ने बताया कि गुरुवार 25 अगस्त की रात करीब 10 बजे मोतीसागर पार निवासी राहुल, चीनी पांडे, अनिकेत, पिंकू, राकेश नशे में चूर होकर अपने 40 से 50 साथियों के साथ पहुंचे और उनके हाथों में लाठी, डंडे, रॉड, तलवार, कुल्हाड़ी जैसे हथियार थे। ये लोग घर के मुख्य दरवाजा को तोड़कर अंदर घुस आए और घर में खड़ी तीन बाइकों में व घर में लगे सीट में तोड़फोड़ किये। आंगन में बंधे गाय भैंस भी मार रहे थे। इस बीच इन सभी घटना से अनजान कृष्णा यादव अपने ड्यूटी से वापस घर लौटा जिसे घर के दरवाजे के पास ही हथियारों से बुरी तरह मारकर रोड में सुला दिया। अपने भाई की चीख पुकार सुनकर रिंकू जब बाहर आया तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। घटना के वक्त दोनों भाई चीखते- चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की और ना ही किसी को मदद के लिए फटकने दिया गया। घटना सुनकर पड़ोस में ही रहने वाले रिश्तेदार भी पहुंचे तो उनके घर में भी तोड़फोड़ की गई। घटना के वक्त दोनों ही परिवार के लोग डर से अपने आप को घर के अंदर ताला और लाइट बंद करके छुपे हुए थे। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया पूर्व में भी इस तरह की घटना इन लड़कों के द्वारा की जा चुकी है। यह सभी लड़के नशेड़ी व अपराधी किस्म के हैं जो आए दिन नशे में चूर रहते हैं। दो घंटे तक अपराधी तांडव करते रहे लेकिन पुलिस को आने में वक्त लग गया। जब 2 घंटे बाद पुलिस पहुंची तो कुछ लोग फरार हो गए थे और कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
0 कई दिनों से दोनों पक्ष में हो रहा था विवाद
घटनाक्रम के संबंध में स्थानीय लोगों के बताए अनुसार पिछले कई दिनों से दोनों पक्ष के लड़कों में थोड़ा-थोड़ा विवाद हो रहा था। एक नेता के जन्मदिन के अवसर पर यहाँ आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों गुट के लड़के में आपसी कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को देख लेने और मारने- पीटने की धमकी देते आ रहे थे। जन्माष्टमी के दिन भी इनके बीच विवाद हुआ था। इनमें रमैया नामक युवक जो कि नशेड़ी है और दूसरे पक्ष से पिंटू बेलदार भी नशा का आदी है। इन दोनों के मध्य गांजा पीने-पिलाने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी और पिंटू के साथ मारपीट भी की गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर जनमाष्टमी के दिन कृष्णा के छोटे भाई के साथ पिंटू का विवाद हुआ था। कल रात पिंटू,अनिकेत व कुछ लड़के कृष्णा के भाई से बदला लेने करीब 9 बजे गए थे जहां मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष को चोट आई और मामला ठंडा हो गया। करीब एक घण्टे बाद पिंटू के साथियों ने बदला लेने की नीयत से 40-50 साथियों के साथ मिलकर नशे की हालत में गोकुलगंज पहुंचे। घर के बाहर हंगामा की सूचना पर ड्यूटी खत्म कर घर लौटे कृष्णा को मौत की नींद सुला दिया गया।
0 मोतीसागर पारा नशा का हॉटस्पॉट
स्थानीय पार्षद संतोष लांझेकर ने बताया कि मोतीसागर पारा में कई घरों से अवैध नशा का कारोबार हो रहा है। उन्होंने इसके संबंध में पूर्व में कोतवाली थाना प्रभारियों को अवगत कराने के साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की थी। वर्तमान में भी इन्होंने थाना प्रभारी को अवगत कराया था लेकिन सख्त और सघन कार्रवाई के अभाव में नशेड़ियों और नशा बेचने वालों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। नशा की वजह से आतंक का नंगा नाच होने के साथ-साथ एक बेकसूर की जान भी चली गई। पार्षद ने कहा है कि मोतीसागर पारा और उसके आसपास के क्षेत्र में नशा और नशेड़ियों का आतंक है। यहां रात के वक्त सभ्य लोगों का घर से निकलना मुश्किल होता है वहीं रात-रात भर नशे में युवक हुल्लड़ करते रहते हैं। शिकवा -शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक मिलती है इसलिए लोग खामोश रहते हैं। वैसे भी मोतीसागर पारा पहले से ही नशे का हॉटस्पॉट रहा है लेकिन अपेक्षित और सख्त कार्रवाई के अभाव में यहां के युवा अब कुछ ज्यादा ही नशा की चपेट में आने लगे हैं। गांजा, शराब और बोनफिक्स का चलन कुछ ज्यादा ही है। पार्षद ने पुलिस के विलम्ब से आने और कामकाज के रवैये पर असंतुष्टि भी जताई है।