Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा:निरीक्षक को भी नहीं बख्शा चोरों ने,बनाया शिकार

कोरबा:निरीक्षक को भी नहीं बख्शा चोरों ने,बनाया शिकार

कोरबा (खटपट न्यूज)। एक निरीक्षक की कार को चोरों ने अपना निशाना बनाया और कार का पिछला चक्का चोरी कर ले गए। यह घटना सीआईएसएफ यूनिट एसईसीएल बिलासपुर में निरीक्षक के पद पर पदस्थ एवं वर्तमान में दीपका परियोजना में वर्ष 2020 से कार्यरत प्रशांत रघुनाथ खंबोडकर के साथ हुई है। दीपका के प्रगतिनगर कालोनी में सी-77 में निवासरत निरीक्षक के घर के सामने उसकी मारुति सुजुकी कार क्र. सीजी-12 बीई-3427 खड़ी थी। 23 अगस्त को रात करीब 8.10 बजे कार खड़ी कर ड्यूटी गया और 24 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे घर लौटा तो कार को पीछे से बायीं तरफ झुका हुआ पाया। कार का निरीक्षण करने पर बाएं तरफ का पिछला एक चक्का गायब था। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला तो दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर 15 हजार रुपए कीमती चक्का के चोर को तलाशा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments