0 पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने मालिकों को लौटाए 130 मोबाइल
कोरबा(खटपट न्यूज़)। मोबाइल गुम जाने के बाद उसके मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों को सायबर सेल की टीम ने खुशी दी है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती प्रदेशों तक जा चुके 130 गुमशुदा मोबाइलों को बरामद कर संबंधित लोगों को जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा वापस किया गया।
एसपी संतोष सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में गुम हुए मोबाइलों के मालिकों को बुलाकर कुल 130 नग मोबाइल उन्हें लौटाया। लौटाए गए मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई गई है। मोबाइल वापस पाने की आस खो चुके मोबाइल मालिकों को के चेहरे पर खुशी देखते ही बनी। संबंधित लोगों ने पुलिस अधीक्षक सहित सायबर सेल और पुलिस की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सायबर सेल के प्रभारी एसआई कृष्णा साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश पर सायबर सेल के नोडल अधिकारी एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में स्टाफ के द्वारा गुम हुए मोबाइलों की खोज शुरू की गई। ये सभी मोबाइल छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु , कर्नाटक से खोजे गए हैं। इसके पूर्व भी लगभग 400 मोबाइल खोज कर मालिकों को वापस किए जा चुके हैं।