कोरबा(खटपट न्यूज़) कलेक्टर संजीव झा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में राष्ट्र ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र बलों की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। ध्वजारोहण के दौरान सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रगान गाया। कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री झा ने अपने शासकीय उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रेरित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में इस बार आजादी का अमृत महोत्सव सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था। सेल्फी प्वाइंट पर कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी और परिवार के साथ फोटो खिंचवाए। इस अवसर पर एडीएम विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर अवध सिंह राणा, डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर, एसडीएम हरिशंकर पैंकरा, श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर निवास में किया गया ध्वजारोहण- कलेक्टर संजीव झा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में ध्वजारोहण किया। श्री झा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदान के लिए नमन किया। इस अवसर कलेक्टर निवास में कार्यरत अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।