Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकोरबा:बरसात में कट गई आधी सड़क,बाकी पर खतरा,गुंजन नाला पर नहीं बना...

कोरबा:बरसात में कट गई आधी सड़क,बाकी पर खतरा,गुंजन नाला पर नहीं बना पुल


कोरबा-पाली(खटपट न्यूज़)। समय पर अपेक्षित निर्माण कार्य पूरा नहीं होने का खामियाजा एक बार फिर पाली क्षेत्र के वासियों को भुगतना पड़ सकता है। यहां के प्रमुख गुंजन नाला पर पुल नहीं बन पाने के कारण यह खतरा संभावित है। पोड़ी-पाली मुख्य मार्ग से होकर बहने वाले गुंजन नाला के ऊपर पुल की दरकार वर्षों से बनी हुई है। यहां सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके साथ-साथ गुंजन नाला के ऊपर पुल का निर्माण होना है। बताते हैं कि मुआवजा व अन्य कारणों से पुल का निर्माण संभव नहीं हो सका है।

दूसरी तरफ ठेकेदार ने ह्यूम पाइप के ऊपर मुरूम और मिट्टी बिछाकर सड़क बना दिया। कल गुरुवार रात को हुई मूसलाधार बारिश में सड़क का एक किनारा लगभग आधा बह गया है। बाकी बची कच्ची सड़क और नीचे बिछा मुरुम भी कब बह जाए, कहा नहीं जा सकता। फिलहाल पोड़ी-पाली के मध्य आवागमन के लिए यह प्रमुख रास्ता है जिसमें मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पोड़ी वासियों को पाली पहुंचने में तय करनी पड़ती है। यदि यह सड़क बह गई तो 17 किलोमीटर दूरी लाफ़ा से तय कर घूम कर आवागमन करना होगा। यह रतनपुर की ओर से आने जाने वालों के लिए भी प्रमुख मार्ग है लेकिन सड़क बही तो संपर्क करने के साथ-साथ लंबी दूरी तय करके आना-जाना पड़ेगा।

बता दें कि निर्माणाधीन कई सड़कों का काम सड़क में जमीन जाने वाले किसानों/ग्रामीणों को मिलने वाले मुआवजे में विलंब अथवा कोई ना कोई तकनीकी पेंच फंसने के कारण मामला अटका हुआ है। इसके निराकरण में विलंब की वजह से कार्य भी अधूरे पड़े हैं या फिर प्रकरण विचाराधीन है किन्तु मुआवजगत कारणों से लटके निर्माण का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments