रायपुर (खटपट न्यूज)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष एवं विधायक श्री अरूण वोरा के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के एमआईसी के सदस्यगणों ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री से नगर निगम क्षेत्र दुर्ग के विकास एवं जनसुविधा के कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और विकास एवं निर्माण कार्यों के संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर दुर्ग नगर निगम के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, पूर्व महापौर श्री आर.एन. वर्मा, श्री दीपक साहू, श्री शंकर ठाकुर, श्री मनदीप भाटिया, श्री अमित खोखर, श्री अब्दुल गनी, सुश्री जमुना साहू, श्रीमती सत्यवती वर्मा, श्री अनूप चंदनिया, श्री ऋषभ जैन, श्री सुमित वोरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।