0 डांस प्रोग्राम के लिए मिर्जापुर भी ले गया, वहां भी करता रहा शोषण
कोरबा(खटपट न्यूज़)। डांसर बड़ी बहन को लेने के लिए उसके घर पहुंचे डांस कंपनी के मैनेजर की नीयत छोटी बहन पर बिगड़ गई और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। उसे अपने साथ मिर्जापुर भी ले गया और वहां भी दुष्कर्म को अंजाम दिया। आखिरकार 2 साल बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली और आरोपी को भागने का मौका दिए बगैर जेल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार घटनाक्रम वर्ष 2019 का है। बालको थाना क्षेत्रांतर्गत स्लम बस्ती निवासी एक युवती नाच-गान से जुड़े दल से वास्ता रखती है और प्रदेश से बाहर आयोजनों में शामिल होती रही। रायगढ़ जिले के खरसिया पुरेना का निवासी भुजबल यादव के द्वारा इस युवती को नाच-दल में रखा गया था। 2019 में डांस मैनेजर भुजबल युवती को लेने के लिए उसके घर आया जहां अकेलेपन का फायदा उठाकर युवती की छोटी बहन से दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर बड़ी बहन को काम से निकालने की धमकी दी जिससे पीड़िता चुप रही। इसके बाद दोनों बहनों को मिर्जापुर ले गया जहां ये दोनों शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रमों में प्रोग्राम देती थी। एक प्रोग्राम का दो हजार मेहनताना मिलता था। युवती की मां की तबियत खराब होने पर पीड़िता कोरबा आई लेकिन उसे पैसा नहीं दिया गया। हाल फिलहाल पैसा देने के नाम से भुजबल यादव कोरबा आया और जब घर में कोई नहीं था तब उसके साथ पुन: दुष्कर्म किया। मां के अस्पताल से लौटने पर पीड़िता ने सारी बात बताई। परिवार में चर्चा उपरांत पीड़िता ने अपने जीजा के साथ आदिम जाति कल्याण थाना में पहुंचकर रिपोर्ट 29 दिसंबर को दर्ज करा दी। अजाक डीएसपी प्रदीप येरेवार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम खरसिया के ग्राम पुरैना के लिए रवाना की गई जहां से आरोपी को भागने का मौका दिए बगैर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायिक रिमांड पर शुक्रवार को जेल दाखिल करा दिया गया है। आरोपी भुजबल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 1/2021 पर धारा 506, 376 भादवि एवं एक्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3 (2) (5) एवं पाक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)