Friday, December 27, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़पिकनिक मना रहे थे डकैत,कोरबा के 3 युवकों सहित पुलिस ने दबोचा

पिकनिक मना रहे थे डकैत,कोरबा के 3 युवकों सहित पुलिस ने दबोचा

0 टेंट व्यवसायी का पुराना स्टाफ डकैती का निकला मास्टरमाइंड

बलौदाबाजार। 2 दिनों पूर्व बलौदाबाजार थाना क्षेत्र में हुई लाखों की डकैती की वारदात को सुलझा लिया गया है। जाँच के दौरान खुलासा हुआ कि डकैती का मास्टरमाइंड इसी टेंट हाउस में काम कर चुका है। उसने कोरबा निवासी 3 युवकों और महिला के साथ मिलकर डकैती को अंजाम दिया था। एक अन्य आरोपी फरार है।
चाकू और कट्टे की नोंक पर लूटपाट/डकैती बीते 17-18 दिसंबर की दरम्यानी रात बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भाठागांव स्थित सुकालू टेंट हाउस बलौदाबाजार के मालिक के घर में हुई थी। उस समय घर के अलग-अलग कमरों में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। तभी डकैतों ने घर के मुख्य गेट से घर अंदर प्रवेश कर सभी घरवालों को चाकू-कट्टे की नोक पर डराया धमकाया और घर में रखे 5.29 लाख नगद एवं सोने चांदी के जेवरात लूट लिया।
सभी आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे मे नकाब पहन रखा था तथा घर में लगे CCTV कैमरे को तोडकर डीवीआर को भी अपने साथ ले गये थे। घटना की सूचना मकान मालिक संतोष कोशले द्वारा मोबाइल के माध्यम से पुलिस को दिया गया जिसके बाद संपूर्ण थाना सिटी कोतवाली का पुलिस बल डॉग स्क्वाड के साथ तत्काल घटनास्थल ग्राम भाठागांव पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी।

0 डकैती के पैसे से मना रहे थे जश्न
बलौदा बाजार के साइबर सेल से आरक्षक कुमार जायसवाल एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी की टेक्निकल टीम द्वारा लगातार पुलिस टीम को आरोपियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही थी, जिसमें आरोपियों के चंद्रपुर शहर के आसपास होने का पता चला जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा खोजबीन कर आरोपियों को चंद्रपुर नदी के किनारे पिकनिक स्पॉट से गिरफ्तार किया गया। यहां पर सभी आरोपी डकैती से मिले पैसों से जश्न मना रहे थे।
0 डकैती में इस्तेमाल बोलेरो बरामद
आरोपियों से पूछताछ एवं अपराध विवेचना पर डकैती में प्रयुक्त बोलेरो क्र CG13 V 6271, 02 नकली पिस्टल काले एवं सिल्वर रंग का, चार नग चाकू, काले रंग का जैकेट, कंटोप, स्कार्फ जप्त किया गया। प्रकरण मे नगदी रकम 1,40,000 रूपये एवं सोने चांदी के जेवरात कीमती 2,00,000 रूपये कुल कीमती 3,40,000₹ बरामद किया गया है।
0 आरोपियों में महिला भी शामिल
इस वारदात में शामिल एक आरोपी अमन चौहान आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ जिला जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण थाना में पूर्व से 02 अपराध दर्ज है। वहीं एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों में तीन कोरबा से और दो रायगढ़ से हैं तथा इनमे एक महिला भी शामिल है। आरोपियों में अमन चौहान उम्र 23 साल निवासी खरवानी थाना उरगा जिला कोरबा, रामदास महंत उर्फ पप्पू उम्र 20 साल निवासी खरवानी थाना उरगा जिला कोरबा, ओमप्रकाश लकड़ा उम्र 23 साल निवासी श्याम मिक्चर फैक्ट्री के पास इन्द्रा नगर रायगढ, आकाश सोनवानी उम्र 19 साल निवासी सीतामणी कोरबा और जिया चौहान पति समीर चौहान उम्र 21 साल निवासी ढिमरापुर, रायगढ शामिल हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments