रायपुर (खटपट न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने हेलिकॉप्टर से एक वीडियो शूट किया है। वीडियो में सीएम भूपेश बघेल ने खेत खलियान की तस्वीरें रिकॉर्ड की है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर में पोस्ट किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर करते हुआ लिखा है कि धान की कटाई पूरी हो गई। पराली को खेतों में जमा करके रखा है। इसे किसान जला नहीं रहे हैं। गौठानों यानी गौशालाओं में दान करेंगे। गोबर निकलेगा तो बेच सकेंगे। छुट्टा जानवरों की समस्या भी दूर हो रही है और प्रदूषण से भी बचाव। यह कारगर मॉडल है।