Friday, May 9, 2025
Homeकोरबासाहब! इकलौते बेटे को मार कर फेंक दिए, दुर्घटना बताने पर आईजी...

साहब! इकलौते बेटे को मार कर फेंक दिए, दुर्घटना बताने पर आईजी से गुहार

नए सिरे से जांच के दिए निर्देश
कोरबा(खटपट न्यूज़)। मंगलवार को आईजी रतनलाल डांगी के जनदर्शन में एक ऐसा भी मामला आया जिसमें काम के लिए निकले युवक की मौत को दुर्घटना बता दिया गया जबकि प्रारंभिक तौर पर वह हत्या का मामला है। आईजी ने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच करने के निर्देश कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को दिए हैं। यह भी कहा कि पीड़िता को थाना न बुलाया जाय बल्कि पुलिस उसके पास आकर पूरी पड़ताल करे और मुझे रिपोर्ट करें।
कुसमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम बरमपुर सोनी मोहल्ला निवासी श्रीमती जयमती सोनी पति स्व. रतिराम ने बताया कि 30 सितंबर को उसका इकलौता बेटा दिलीप सोनी 24 वर्ष काम के सिलसिले में अंबिकापुर के लिए गया था। 30 सितंबर को रात करीब 11 से 12 बजे के बीच मोरगा जायसवाल ढाबा से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे अंबिकापुर मार्ग में सड़क किनारे उसका शव पाया गया। मोरगा पुलिस द्वारा इसे सड़क दुर्घटना बताया गया जबकि औंधे मुंह मिली लाश के सिर पर चोट के निशान तथा उसके कपड़ों की दशा से कहीं भी सड़क दुर्घटना जैसा नहीं लग रहा है।

पीड़िता ने अपने घर के पास रहने वाले एक युवक पर संदेह जाहिर करते हुए कहा है कि उसके द्वारा कई महिने से बेटे से वाद-विवाद कर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी। यह भी धमकाया था कि दशहरा तक तेरा काम कर दिया जाएगा और दिलीप सोनी दशहरा भी देख नहीं पाया। आईजी ने इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जांच प्रतिवेदन आदि का अवलोकन करते हुए तस्वीर को बारीकी से देखा और उन्होंने ने भी कहा कि यह सड़क दुर्घटना जैसा नहीं लग रहा है। उन्होंने इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments