कोरबा(खटपट न्यूज़)। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता की उम्मीदों से काफी कम विकास हुआ है। मंत्री, विधायक, नेता, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य क्षेत्र से बने लेकिन जनप्रतिनिधि रामपुर विधानसभा क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं करा सके। भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र से चुने गए लेकिन वे विकास की गंगा नहीं बहा सके। कुदमुरा-श्यांग-लेमरू क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों ने विकास कराने ध्यान ही नहीं दिया, जिसके कारण विकास इन क्षेत्रों में नहीं हो सका, जैसा कद्दावर नेताओं का क्षेत्र होने के कारण होना चाहिए था। वनांचल कुदमुरा, मदनपुर में महाविद्यालय अभी तक नहीं खुल सका है। इन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। बता दें कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दो विकासखंड कोरबा व करतला में आधारभूत संरचना भी मुहैया नहीं हुआ है।
0 सड़कें खस्ताहाल और जर्जर
झगरहा-कोरकोमा-मदनपुर मार्ग ऊबड़ खाबड़, कुदमुरा-मदवानी और रजगामार की सड़क जर्जर हो चुकी है। रामपुर से कुदमुरा मार्ग पर छिंदाई नाले पर पुल का निर्माण अब तक पूर्ण नहीं हो सका है। डोकरमना से कुटुरवा, कुदमुरा-चिर्रा से श्यांग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पक्की सड़क नहीं बन सकी है जो अभी लोक निर्माण विभाग के फाइलों में ही सिमटी हुई है। रामपुर विधान सभा क्षेत्र के कई मार्ग जर्जर स्थिति में है। न ही इन मार्गों को विकसित नहीं किया गया और न ही मरम्मत।
0 शिक्षा का हाल-बेहाल, कई भवन जर्जर
वनांचल क्षेत्र के ग्राम फुलसरी और चिर्रा में लाखों की लागत से बन रहे नवीन हाई स्कूल भवन का काम कई महीने से रुका हुआ है। ग्राम मदनपुर, कुदमुरा, नोनदरहा का छात्रावास समेत अधिकांश छात्रावास की स्थिति चिंताजनक है। छात्रावास सुविधाविहीन हैं। वहीं कोरबा विकासखण्ड के कई स्कूल भवन जर्जर हो चुके हंै, भवन कभी भी भरभराकर गिर सकते हैं। उक्त भवनों में कक्षाएं संचालित की जा रही हंै। आंगनबाड़ी केंद्रों का भी हाल बदहाल बना हुआ है।
0 बिजली की समस्या
कुदमुरा, श्यांग, लेमरू, करतला, रामपुर, तिलकेजा, भैसमा में लोगों को रोजाना दस घंटे भी बिजली लगातार नहीं मिल पा रही है। श्यांग औ लेमरू क्षेत्र सहित कई दूरस्थ पंचायतों में 10-15 दिन तक बिजली गुल रहती है। कुदमुरा, कोरकोमा, लेमरू आदि क्षेत्र में सबस्टेशन नहीं बन सका है जिसके कारण बिजली की समस्या बनी हुई है।
0 स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी
क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर असुविधा कायम है जहां एकमात्र करतला में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। कुदमुरा, रामपुर, मदवानी, चोरभ_ी, मदनपुर, बरपाली, श्यांग, अजगर बहार में स्टाफ की कमी है वहीं कई कर्मचारी अक्सर कार्यक्षेत्र से नदारद रहते हंै। कुछ भवन जर्जर स्तिथि में हैं फिर भी इन भवनों में अस्पताल संचालित हो रहा है जिससे आमजनों को स्वास्थ्य की सुविधा का यथोचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकांश ग्रामीण जनता तक नहीं पहुंचने से कई परिवारों को स्मार्ट कार्ड, उज्ज्वला गैस, नवीन राशनकार्ड, पीएम आवास योजना का लाभ न मिल पा रहा है।
0 रोजगार के लिए पलायन
वनांचल इलाकों में काम की कमी है। बेरोजगारी व पलायन की समस्या बढ़ती जा रही है। ग्राम जिल्गा, तौलीपाली, मदनपुर, कोल्गा, फुलसरी, पसरखेत, छुइढोड़ा, लबेद, चिर्रा, एलोंग आदि गांवों के बेरोजगार युवक काम की तालाश में तमिलनाडु, उड़ीसा व अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)