-शुरू हुआ प्रचार-प्रसार, जिले में अभी तक पांच लाख 86 हजार से अधिक स्वास्थ्य कार्ड बने
कोरबा (खटपट न्यूज) । आयुष्मान योजना के तहत 50 हजार रूपए से लेकर पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क ईलाज के लिए कार्ड बनाने की जानकारी अब गांव-गांव में दी जा रही है। योजना के फायदे बताकर अधिक से अधिक हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाने के लिये शहर से लेकर गांव-गांव तक प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। इसे आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड पंजीयन और निःशुल्क ईलाज की जानकारी का प्रचार-प्रसार करने एवं योजनांतर्गत् क्लेम को बढ़ाने के उद्देश्य से हर दिन विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही है। पखवाड़ा के दौरान प्रति दिन सभी विकासखंडो में शासकीय एवं निजी अस्पताल, सामुदायिक भवन, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, शहरी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय, वैक्सिनेशन सेंटर इत्यादि में से एक या दो स्थानों पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाओं की जानकारी भी दी जावेगी। जिले में 14 लाख 78 हजार 134 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 05 लाख 86 हजार 674 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाएगा।
क्षेत्रीय भाषा-बोली में दी जा रही जानकारी – निःशुल्क ईलाज के लिए कार्ड बनाने और योजना के फायदों का प्रचार-प्रसार क्षेत्रीय भाषा-बोली में किया जा रहा है। अपनी भाषा-बोली में जानकारी मिलने पर लोगों को सहज रूप से समझने और जानने में आसानी होगी। इसके अलावा प्रचार सामग्री का वितरण भी किया जाएगा।
-पी.डी.एस. राशन दुकानों के जारिए देंगें जानकारी- राशन दुकानों में च्वाईस सेन्टरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। समस्त पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति (ओ.पी.डी. या भर्ती मरीज़ो) का आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं योजना की जानकारी दी जाएगी। संबंधित अस्पताल में पंजीकृत की सुविधा ना होने पर निकटस्थ च्वाईस सेंटरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड पंजीयन सुनिश्चित किया जाना है।
ईलाज कराने वालों से लेंगे फीडबैक – आयुष्मान भारत पखवाड़ा में योजना में उपचार प्राप्त हितग्राहियों से परिचर्चा एवं फीडबैक, अच्छे कार्य करने वाले च्वाइस सेंटर एवं वीएलई का सम्मान, उपचार प्रदान करने का शून्य एवं न्यूनतम शिकायत करने वाले अस्पतालों का सम्मान, अच्छे कार्य करने वाले आयुष्मान मित्र एवं कियोस्क आपरेटर का सम्मान किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएगी विशेष ग्रामसभा – प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजना की जानकारी दी जाएगी। ग्रामसभा के आयोजन के दौरान वीडियो व फोटोग्राफी की जाएगी।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf