Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाआईटी कॉलेज ने किया कैरियर काउंसलिंग, ऑनलाइन क्विज 15 सितम्बर को...

आईटी कॉलेज ने किया कैरियर काउंसलिंग, ऑनलाइन क्विज 15 सितम्बर को…

कोरबा(खटपट न्यूज़)। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोरबा के सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एमएल अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के मध्य तकनीकी शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु तकनीकी शिक्षा के विभिन्न कोर्सों एवं विभिन्न शाखाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। रोजगार के विभिन्न अवसर एवं संभावना एवं विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया ताकि छात्र- छात्राएं सही तकनीकी शिक्षा का चुनाव कर शीघ्र रोजगार प्राप्त कर सकें। 4 सितम्बर को शासकीय हाई स्कूल दर्री के लगभग 70 छात्र- छात्राओं एवं हसदेव हाई स्कूल इंग्लिश मीडियम दर्री के लगभग 60 छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। तकनीकी शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोरबा द्वारा ऑनलाइन क्विज 15 सितंबर एवं ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन 12 सितंबर को किया जा रहा है ताकि दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में निवासरत बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग एवं क्विज प्रतियोगिता के संबंध में वहां के स्टाफ, छात्र-छात्राओं एवं प्राचार्य को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई l इंजीनियरिंग के विभिन्न शाखाओं की उपयोगिता एवं रोजगार की संभावनाए, एवं छात्र- छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं फैकेल्टी को आवश्यक जानकारी दी गई । करियर काउंसलिंग के प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय हाई स्कूल दर्री की प्राचार्य श्रीमती मीना साहू एवं हसदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य परमेश्वर प्रसाद का सहयोग रहा। करियर काउंसलिंग हेतु इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोरबा के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष के सी सुनहरे द्वारा नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन दिया गया। इस प्रकार के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम निश्चित रूप से ग्रामीण अंचल एवं मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र- छात्राओं के लिए नींव का पत्थर साबित होंगे और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं एक उन्नत भारत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होगाl
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments