Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़रायपुर एयरपोर्ट के पास देसी कट्टा लेकर घूम रहा था युवक,क्राइम से...

रायपुर एयरपोर्ट के पास देसी कट्टा लेकर घूम रहा था युवक,क्राइम से पहले पहुंचा हवालात,पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने एयरपोर्ट के पास एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. जवानों को देखकर वह भाग रहा था. उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है. घटना माना थाना क्षेत्र का है.जानकारी के मुताबिक रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में सीआईएसएफ दिनेश झाकड़ा ने एक्टिवा सवार युवक को वीआईपी गेट की ओर से आता देखा. एयरपोर्ट के आस-पास युवक संदिग्ध लग रहा था. इसीलिए युवक को पूछताछ के लिए रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो तेज गति में दूसरी ओर से भागने लगा. जिसके बाद युवक की घेरेबंदी कर उसकी तलाशी ली गई. तब उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ.माना थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अमर कुमार द्विवेदी उर्फ गोलू मूलतः रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान में बिलासपुर जिले के तोरवा गांव में रहकर किराना दुकान का काम करता है. आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments