रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के खम्हरिया में तड़के सुबह हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुरानी रंजिश की वजह से आरोपी नेम सिंह निषाद ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस के मुताबिक 8-10 दिन पहले 39 वर्षीय आरोपी नेम सिंह निषाद की परमानंद निषाद से पुरानी दुश्मनी को लेकर गालीगलौच हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए सुबह 9 बजे जब परमानंद तालाब से नहाकर वापस घर आ रहा था, तभी उसके सर पर रॉड से वारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके अवाला दूसरे मृतक उल्लास वर्मा को भी पान ठेला नहीं खोलने के विवाद पर रॉड से हमला कर मौत की नींद सुला दिया.
पुलिस को आरोपी के बारे में सुबह ही पता चल गया था, लेकिन वो घटना के बाद से फरार चल रहा था. जिसे आखिरकार पुलिस ने ढूंढ निकाला और उसने दोनों की हत्या करना कबूल कर लिया है. पुलिस ने मंदिर हसौद थाने में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज आरोपी नेम सिंह निषाद को गिरफ्तार कर लिया है.