Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाडॉ. प्रशांत बोपापुरकर बने कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य, छात्र-छात्राओं ने किया...

डॉ. प्रशांत बोपापुरकर बने कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य, छात्र-छात्राओं ने किया स्वागत

कोरबा (खटपट न्यूज)। विगत कई वर्षों से कमला नेहरू महाविद्यालय के ग्रन्थालय विभाग के प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे डॉ. प्रशांत बोपापुरकर को महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है।


जिले के सबसे पुराने कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य का प्रभार श्री बोपापुरकर ने महाविद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्थिति में विधिवत लिया। प्राचार्य कक्ष में पूजा अर्चना पश्चात डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कमलजीत कौर एवं डॉ. एसके शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
कमला नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में डॉ. प्रशांत बोपापुरकर की पदस्थापना होने पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं छात्र नेताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। इनमें पूर्व छात्र जितेन्द्र सिंह राजपूत, कमल दीवान, बादल सिंह राजपूत, माखन सिंह राजपूत द्वारा कॉलेज पहुंच कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गयी। इसी तरह छत्तीसगढ़ पैनल की टीम ने भी कॉलेज पहुंच कर डॉ. प्रशांत बोपापुरकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं केक खिलाकर बधाई दी।


कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापूरकर को बनाए जाने पर छात्र नेता दीपक वर्मा एवं उनकी टीम ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुभाष विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, अजहर अली, दिवाकर राजपूत, जूनैद मेमन, कमल दास, अमर जायसवाल, राहुल साहू, अभिषेक सिंह, सरवन जायसवाल आकाश तिवारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments