कोरबा-दर्री(खटपट न्यूज़)। जिले के दर्री स्थित इरीगेशन चौक में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खम्भे से बिजली केबल खींचने के काम में लगे कर्मचारी बिजली का तार बिछा छोड़ गए जिसमें आज सुबह चिपक कर 4 सूअरों की मौत हो गई। करंट प्रवाहित छोड़े गए बिजली तार के कारण कई घरों की छत में करंट आने से दहशत व्याप्त है। सुअर पालक राजकुमार ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से किसी व्यक्ति की भी जान जा सकती थी। फिलहाल बिजली विभाग इस लापरवाही की जांच कर रहा है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)