Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरियाकपूत ने माँ को लगाया करंट, पैर भी काटा, पिता के सामने...

कपूत ने माँ को लगाया करंट, पैर भी काटा, पिता के सामने बना हत्यारा….


0 पुलिस ने चन्द घण्टों में पकड़ा आरोपियों को
कोरिया-खड़गवां(खटपट न्यूज़)। एक कपूत ने माँ को न सिर्फ करंट लगाया बल्कि फावड़ा से निर्दयता पूर्वक पैर भी काट डाला। 9 माह अपने गर्भ में रखकर जन्म देने वाली माँ के साथ यह दरिंदगी करते न बेटे के हाथ कांपे और न ही यह सब करवा रहे पिता को अपनी पत्नी पर तरस आया। गुनाह सिर्फ इतना था कि मृतका रात में देर से घर लौटी थी।

दिल दहला देने वाली इस घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय विश्वनाथ सिंह साकिन सरईपारा थाना खड़गवां द्वारा 5 अगस्त को रात 11 बजे थाना आकर सूचना दी गई कि वह घर के बाहर था तभी उसका भाई शीषनाथ सिंह मां श्रीमती दिल बसिया बाई के साथ शराब के नशे में मारपीट कर कह रहा था कि रात को कहां घूमते रहती हो। मां के चिल्लाने की आवाज आ रही थी फिर किसी तरह विश्वनाथ घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि भाई शीषनाथ सिंह हाथ में फावड़ा लिया था, वहां घर पर पिता भी था और बिजली का खुला तार भी लटका हुआ था। मां के चेहरे में बिजली करंट से जलने का काला निशान और बाएं पैर में फावड़ा से काटने का निशान दिख रहा था। शीशनाथ ने मां को बिजली करंट लगाकर व फावड़ा से पैर को काटकर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 254/21 धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा दोनों आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बनाया गया एवं कुछ ही घंटे के बाद पकड़ कर थाना लाया गया। आरोपी शीषनाथ सिंह ने मेमोरेंडम कथन में बताया कि उसके पिता शिवपूरन के कहने पर मां दिलबसिया बाई को करंट लगाकर हावड़ा से काटकर हत्या किया है। प्रकरण में आरोपी के पिता को हत्या में शामिल होने पर धारा 109, 34 जोड़ी गई। आरोपीगण शीशनाथ सिंह एवं शिवपूरन सिंह को थाना खड़गवां में 6 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments