0 तबियत बिगड़ने पर चिकित्सा टीम भेजने खुद टीपी नगर जोन अधिकारी से मांगी मदद, नहीं दिखी गंभीरता
कोरबा,(खटपट न्यूज़)। टीपी नगर स्थित होटल ब्लू डायमंड में राजस्थान से आया एक व्यक्ति कमरा किराए पर लेकर ठहरा हुआ था। आज सुबह उसे अपनी तबीयत कुछ खराब लगी तब उसने स्थानीय स्तर पर जानकारी प्राप्त कर परिवहन नगर जोन के अधिकारी कार्यपालन अभियंता आरके चौबे से संपर्क किया। उक्त व्यक्ति ने मेडिकल टीम भेजकर जांच कराने का आग्रह किया तब श्री चौबे के द्वारा होटल ब्लू डायमंड को क्वारेंटाइन सेंटर ना होना बताकर 4 होटलों के नाम गिना दिए गए, जो पेड क्वारेंटाइन सेंटर हैं और इनमें से किसी में भी जाने के लिए सलाह दी गई। इसके बाद उपरोक्त व्यक्ति कहां गया, उसका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ या नहीं, इस बारे में श्री चौबे कुछ भी बताने से अनभिज्ञता जताते रहे। यहां प्रथम दृष्टया होटल में मौजूद जिम्मेदार कर्मी/प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है। जब दूसरे जिला व प्रदेश से आने वालों के संबंध में सूचना देने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं, तब जानकारी नहीं देना सवाल उत्पन्न करता है।