Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबातीन वर्ष पुराने डकैती के प्रकरण में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, पाली...

तीन वर्ष पुराने डकैती के प्रकरण में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, पाली पुलिस की कार्यवाही


0 डकैती में गई संपत्ति आरोपियों से जप्त

कोरबा,(खटपट न्यूज़)। थाना पाली के तीन वर्ष पुराने मारूति क्लीन एण्ड कोल पावर लिमिटेड के डकैती प्रकरण अपराध कमांक
136/2017 धारा 395, 397, 398, 201 भादवि के फरार आरोपीगण सूरज अगरिया पिता होरीलाल अगरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मादन तथा विजय सिंह कंवर पिता वकील सिंह कंवर उम्र 25 वर्ष साकिन पुडु नवागांव थाना रतनपुर जिला बिलासपुर की पता तलाश की जा रही थी जो काफी लंबे समय से पुलिस को चकमा देते हुए फरार थे। ईन्हें गिरफ्तार करने वरिष्ठ कार्यालय से दिशा निर्देश प्राप्त हुआ होने पर विशेष मुखबिर तंत्र लगाकर आज
दिनांक 09.07.2020 को पता चलने पर उनके सकूनत में घेराबंदी कर पकड़ा गया, तथा पूछताछ कर उनके द्वारा घटना के बाद पाये हिस्से की संपत्ति कमशः 06 व 07 किलो ग्राम तांबा प्रकरण में बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड पर भेजा गया।

पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 31.07.2017 को रात्रि करीबन 02.00 से 03.30 बजे के मध्य बांधाखार मारूति क्लीन एण्ड कोल पावर लिमिटेड में 10-15 हथियारबंद डकैतों के द्वारा सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर पावर प्लांट से काफी मात्रा में एल्युमिनियम व कापर केबल कीमती लगभग 03 लाख 10 हजार रूपये को काटकर ले जाया गया था, जिसकी सूचना पर पूर्व में 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर 173 (8) जा.फौ. के तहत् न्यायालय चालान पेश किया गया था। थाना पाली पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन व मार्ग दर्शन में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments