रायपुर-|छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। सबसे डरावनी बात ये है कि अब रायगढ़ कोरोना का हॉटस्पाट बन गया है। पिछले 10 दिन से लगातार कोरोना के राजधानी में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। आज भी कोरोना के अब तक 49 मरीज राजधानी रायपुर में मिल चुके हैं। अभी तक के आंकड़ों को देखें तो कुल 53 मरीजों की जानकारी सामने आयी है, हालांकि ये आंकड़ा कुछ देर में और ज्यादा हो सकता है। रायपुर में 49 मरीज के अलावे बिलासपुर से अभी तक 4 केस की जानकारी आयी है।
छत्तीसगढ़ में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3600 के पार पहुंच गया है। प्रदेश में बुधवार को भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया था, आज भी कोरोना के बड़े आंकड़े की सुगबुगाहट मिल रही है