मुंगेली(खटपट न्यूज़)। मुंगेली नगर पालिका के नाली घोटाला मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने नगरपालिका अध्यक्ष, तत्कालीन सीएमओ समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल, मुंगेली नगरपालिका के परमहंस वार्ड में 17 लाख की लागत से नाली निर्माण किया जाना था. लेकिन बगैर नाली निर्माण के ठेकेदार को 13 लाख का भुगतान कर दिया गया। नाली घोटाले के मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई थी. टीम की जांच में असंतुष्ट और विरोधाभास जवाब पाया गया. इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं।