Wednesday, January 15, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeरायपुरराज्य शासन द्वारा जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

राज्य शासन द्वारा जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

रायपुर- 8जुलाई (2020)

राज्य शासन द्वारा जिले के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेश के अनुसार प्रभारी सचिवों को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभार जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सचिव हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्यौरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले को जिला धमतरी, प्रमुख सचिव  मनोज कुमार पिंगुआ को जिला सरगुजा तथा बलरामपुर और प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुन्द तथा गरियाबंद जिले  का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

सचिव डॉ. एम. गीता को जिला बेमेतरा तथा कबीरधाम, श्रीमती निहारिका बारिक को जिला बिलासपुर,  सोनमणि बोरा को जिला बस्तर,  डी.डी. सिंह को जिला दंतेवाड़ा,  टी.सी. महावर को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, सुश्री रीता शांडिल्य को जिला मुंगेली,  परदेशी सिद्धार्थ कोमल को जिला दुर्ग,  अविनाश चंपावत को जिला बलौदाबाजार-भाटापारा तथा रायपुर, निरंजन दास को जिला जांजगीर-चांपा,  प्रसन्ना आर. को जिला राजनांदगांव, उमेश अग्रवाल को जिला बालोद, अंबलगन पी. को जिला कोरबा, श्रीमती अलरमेलमंगई डी. को जिला रायगढ़,  धनंजय देवांगन को जिला कांकेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार संचालक  पी. दयानंद को जिला सूरजपुर,  नीरज बंसोड को जिला सुकमा, संयुक्त सचिव  नरेन्द्र दुग्गा को जिला कोरिया, सुश्री प्रियंका शुक्ला को जिला नारायणपुर तथा कोण्डागांव, आयुक्त डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई को जिला बीजापुर और संयुक्त सचिव श्री भोस्कर विलास संदीपान को जिला जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments