कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के विकासखंड पोड़ीउपरोड़ा के ग्राम रामपुर में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित कराए जा रहे जलाशय के प्रभावित भटक रहे हैं।
जिला मुख्यालय पहुंचे प्रभावित ग्रामवासियों की ओर से सरपंच धरमपाल ने आवेदन कलेक्टर को सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा उक्त जलाशय के लिए टेंडर पहले कर दिया गया। मुआवजा के लिए विरोध होने पर जल्दबाजी में मुआवजा पत्रक बनाया गया जिसमें अधिकांश किसानों की जमीन, मकान व अन्य परिसंपत्ति को छोड़ दिया गया है। इसी का मुआवजा के लिए 10 वर्ष से आवेदन लगा रहे हैं लेकिन आज-कल पर टाल कर बिना जांच किए कुछ प्रभावशाली लोगों का ही मुआवजा बनाया जा रहा है। प्रभावित किसानों की मांग है कि तहसीलदार, पटवारी से जांच कराकर छूटी हुई संपत्तियों का मुआवजा बनाया जाए। कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि जल संसाधन विभाग के कर्मचारी द्वारा बांध में अर्जित जमीन का नक्शा हरा एवं लाल पेन से काटा गया है और मुआवजा भी दिया गया है लेकिन अब कहा जा रहा है कि हरा लाइन के ऊपर के जमीन का मुआवजा नहीं देंगे। प्रभावितों के बसाहट के लिए भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरपंच ने प्रभावितों की ओर से आग्रह किया है कि राजस्व विभाग से जांच कराकर सही मुआवजा दिलाया जाए