Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबासुविधाओं को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने रेलवे फाटक में किया धरना-प्रदर्शन,...

सुविधाओं को लेकर नागरिक संघर्ष समिति ने रेलवे फाटक में किया धरना-प्रदर्शन, बिलासपुर जोन के डीसीएम से की चर्चा


कोरबा (खटपट न्यूज)। नागरिक संघर्ष समिति द्वारा सांकेतिक रेल रोको आंदोलन के तहत कोरबा रेलवे फाटक में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद बिलासपुर रेल प्रबंधक कार्यालय से चर्चा करने हेतु कोरबा आए बिलासपुर रेलवे जोन के डीसीएम निखिल निखोरे से बंद पड़ी ट्रेन सुविधा शुरू करने हेतु धरना स्थल कोरबा रेलवे फाटक पर ही सार्थक चर्चा हुई। उनका कहना था कि अभी जो ट्रेनें बंद है वह कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बंद है। जो भी सवारी ट्रेनें संचालित हो रही है वह केंद्रीय रेलवे बोर्ड व भारत सरकार के द्वारा जन सुरक्षा को देखते हुए प्रारंभ की जा रही है। फिर भी 1 सप्ताह के अंदर प्रारंभ करने हेतु छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व कम से कम एक मुख्य सवारी गाड़ी प्रारंभ करने हेतु तत्काल चर्चा कर नागरिक संघर्ष समिति को जानकारी दी जाएगी।


उपस्थित जनसमूह के साथ नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने एक स्वर में व लिखित ज्ञापन व 1 सप्ताह का पूर्व के ज्ञापन व अभी के ज्ञापन में 1 सप्ताह का अल्टीमेटम रेलवे को दिया गया है। इसके बावजूद अगर यात्री सुविधा ट्रेन तत्काल प्रारंभ नहीं की जाती है तो अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति बाध्य होगी।

कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत से नागरिक संघर्ष समिति, कोरबा के अध्यक्ष मो. न्याज नूर आरबी से टेलिफोनिक चर्चा में 2 फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में इन रेल सुविधाओं व समस्याओं की बातों को त्वरित निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। आज का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित किया गया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विकास डालमिया, सचिव अमित शाह, कोषाध्यक्ष मो. एजाज मेमन, सह सचिव अजय शर्मा, कोरबा प्रभारी राजकुमार दुबे, बालको प्रभारी राजीव शर्मा, युवा जागृति संगठन बाल्को के बुद्धेश्वर, बौद्ध समाज की सचिव लता बौद्ध, वरिष्ठ समाजसेवी भगवती देवी अग्रवाल, प्रतिभा बौद्ध सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments