कोरबा-करतला (खटपट न्यूज़)। करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत कलगामार वन सुरक्षा समिति में दैनिक मजदूरी पर रखा गया श्रमिक भुवन सिंह राठिया वन दफ्तरों का चक्कर काट रहा है। भुवन सिंह राठिया ने इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी करतला को लिखे पत्र में कहा है कि वन परिसर कल्गामार में वर्ष 1997 से वह वन सुरक्षा चौकीदार के रूप में कार्य करते आ रहा था। परिसर रक्षक शेखर सिंह रात्रे, संतोष कुमार तंवर परिक्षेत्र सहायक के द्वारा उक्त पद पर स्थायी नियुक्ति करने के नाम पर एक नग बकरा लिया गया। लेन-देन हो जाने के बाद उसे परिक्षेत्र सहायक संतोष कुमार द्वारा बलपूर्वक हटा दिया गया और 16 जून 2018 से नए चौकीदार की नियुक्ति कर दी गई है जिससे उसकी सेवा भावना को आघात पहुंचा है। भुवन सिंह पिता चमरूराम कंवर ने उसे पद से हटाने की जांच कर पुन: सुरक्षा चौकीदार के रूप में नियुक्त करने का आग्रह किया है।

0 विभागीय रजिस्टर में है मजदूर, मेहनताना अप्राप्त
बता दें कि भुवन सिंह वन विभाग के रजिस्टर के अनुसार मजदूर है और उसे कुछ धनराशि दी गई है लेकिन बकाया हजारों रुपये अप्राप्त है। भुवन सिंह का कहना है कि उसने ग्राम कलगामार में कक्ष क्रमांक 1142 स्थान ढोलसराई में लगे सागौन प्लांटेशन में जनवरी 2016 से 15 जून 2018 तक चौकीदारी कर सुरक्षा किया है जिसकी मजदूरी राशि लगभग 33000 रुपये प्राप्त हुआ है बाकी राशि आज तक अप्राप्त है। मजदूरी नहीं मिलने से अब परिवार पालने में परेशानी हो रही है। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अगर कुछ भी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।
