
रायपुर (खटपट न्यूज)। विगत 21दिसंबर को मुम्बई के राजभवन मेंं आयोजित एक विशेष कार्यक्रम मेँ प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता , निर्माता, निर्देशक व पटकथा लेखक प्रो. डॉ. अजय सहाय को भारतीय सिनेमा मेँ विशिष्ट योगदान के लिये महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल माननीय श्री भगतसिंह कोश्यारी ने “सर्वोत्तम सम्मान -2020” से अलंकृत किया। उन्हीं मिले इस सम्मान से सिने जगत मेँ हर्ष की लहर है ।
विदित हो कि डॉ.अजय सहाय रायपुर मेँ वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक हैँ तथा उन्होंने मधुमेह , ह्रदय रोगों व उदर रोगों मेँ उच्च प्रशिक्षण प्राप्त किया है । अभिनय आपका जूनून है औऱ आपनी 200 से ज्यादा बहुभाषी फ़ीचर फ़िल्मों , प्रेरणादायक शॉर्ट फ़िल्मों , नृत्य नाटिकाओं, एलबमों व वृत्तचित्रों मेंं विभिन्न किरदार निभाकर आपनी अभिनय प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ चुके हैँ । आप एक फिल्म निर्माता , निर्देशक व पटकथा लेखक भी हैँ । आपने एक ऐसे सिनेमा की रचनाओं की जिसने स्वस्थ्य व समृद्ध समाज की रचना मेंं अहम भूमिका अदा की । आपकी हरेक रचना किसी स्वास्थ्य या सामजिक समस्या या कुरीतियों पर आधारित हॊती है जो अज्ञानता को दूर करके सही मार्गदर्शन करती है । लाड़ली , कसक , नौकरानी , उन्नीस साल का लड़का , आदमी , अधूरा प्रेम , जिंदगी एक तमाशा जैसी टेलीफ़िल्मों ने पूरे देश मेंं ख्याति अर्जित की ।
आपके द्वारा निर्देशित व स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित प्रथम धारावाहिक “परिवर्तन” का डी डी किसान नेशनल नेटवर्क द्वारा बारम्बार प्रसारण किया गया । सन 2018 मेंं छ. ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरुकता के उद्देश्य से रायपुर मेंं आयोजित राष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल मेंं डॉ सहाय की फ़िल्म “कैसे बताऊँ” को सर्वश्रेठ फिल्म का पुरस्कार मिला था । साथ ही आपको हाइकोर्ट छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्य न्यायधीश टी बी राधाकृष्णनन के हाथों सर्वश्रेठ सहायक अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी अलंकृत किया गया था ।
सिनेमा के क्षेत्र मेँ उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिऐ डॉ. सहाय को मुम्बई मेँ दादासाहेब फाल्के अकेडमी पुरस्कार व मुम्बई ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है !