कोरबा:केव्ही के शिक्षक की वहशियत, छात्र को किस तरह पीटा देखें वीडियो…

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 में छात्र को पीटते शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टीचर क्लास में एक छात्र को बुरी तरह पीट रहे हैं. वीडियो 18 दिसंबर का है.
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर है. इस बात की भी जानकारी मिली है कि छात्र की पिटाई के बाद छात्र के अभिभावक ने थाने में भी शिकायत की है. हालांकि प्राचार्य ने मामले को स्कूली स्तर पर ही रफा-दफा किए जाने की बात कही है.
इस घटना स केंद्रीय विद्यालय की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वायरल वीडियो में क्लास में शिक्षक एक छात्र को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस दौरान छात्र किसी बात को लेकर सॉरी कह रहा है. लेकिन टीचर इतने गुस्से में है कि वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और लगातार छात्र के गाल पर तमाचे जड़ रहे हैं. इसी दौरान क्लास के ही किसी छात्र ने चोरी-छिपे इसका वीडियो बनाया जो अब वायरल हो रहा है।

https://youtu.be/kx8ZJv6FuwE

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की किरकिरी शुरू हो गई. संबंधित शिक्षक पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ा है. केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य ए नागमणि से मिलने के बाद शिकायत वापस लेने की बात भी सामने आई है. दर्री थाना के टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि ‘उनके संज्ञान में इस तरह की जानकारी एक दिन पहले आई थी. लेकिन मामले में समझौते की बात दोनों पक्षों ने कही हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel