कोरबा(खटपट न्यूज़)। कृषि विभाग के एक कर्मचारी/अधिकारी के विरुद्ध पैसा लेन-देन की शिकायत के बाद कुछ लोगों के द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है। हस्ताक्षर की बात को लेकर सरपंच पति सह रेंजर के साथ वाद-विवाद और मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के बांगो थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत कोनकोना की सरपंच के द्वारा कृषि विभाग में पदस्थ सीताराम देवांगन के विरुद्ध रुपए लेन-देन के संबंध में शिकायत की गई है। इस शिकायत को लेकर सीताराम और शिकायतकर्ता के पक्ष में अलग-अलग लोग कार्य कर रहे हैं। घटना दिनांक 12 अक्टूबर को गांव के भोलेकेशर तंवर के द्वारा सीताराम देवांगन के बचाव के लिए जगतपाल गोंड़ एवं जवाहर गोंड़ से बिना जानकारी दिए हस्ताक्षर कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर सरपंच पति नेपाल सिंह आयाम जो कटघोरा वन मंडल में वनपाल भी है, वह जगत पाल के घर जा रहा था कि भोलेकेशर से मुलाकात हो गई। नेपाल सिंह ने गलत पेपर पर गांव वालों से हस्ताक्षर नहीं कराने की बात कही और पेपर को मांगा तब इनकार करते हुए सरपंच पति व सरकारी कर्मी होने के कारण झूठे केस में फंसा देने की धमकी भोलेकेशर ने दी और गाली-गलौज कर मारपीट किया। जान की धमकी देकर कॉलर पकड़कर नेपाल के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने नेपाल सिंह की रिपोर्ट पर भोलेकेशर तंवर के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
इसी तरह भोलेकेशर ने नेपाल सिंह आयम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। आरोप है कि जब वह जवाहर के घर से सीताराम देवांगन के बयान वाले समझौता कागज पर हस्ताक्षर करवाकर अपने घर आ रहा था तब सरपंच पति नेपाल सिंह ने रास्ते में रोककर कागज को छीन लिया। गाली-गलौज कर जान की धमकी देकर हाथ-मुक्का से मारपीट किया जिससे चोट आई है। बांगो पुलिस ने भोले की रिपोर्ट पर नेपाल सिंह के विरुद्ध धारा 294, 323, 341, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।














