RSS नगर की निशा ने गरबा में जीता स्कूटी, अंजली और सिद्धि को मिला ईनाम

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा के रविशंकर नगर में नवरात्रि के पूरे 9 दिन गरबा की धूम रही। यहां हर रोज अलग अलग रंग के पोशाकों में युवा सहित बुजुर्ग और बच्चो ने पहुंच गरबा कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सार्वजनिक गरबा (डांडिया) उत्सव समिति रविशंकर नगर ने हर साल की तरह ही इस साल भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों हेतु आकर्षक पुरुस्कार रखा था। निशुल्क गरबा प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागियों ने भागीदारी निभाई। निर्णायकों ने 500 प्रतिभागियों में से 10 सर्वश्रेष्ठ गरबा प्रदर्शन करने वाले युवक व युवतियों का चयन किया। जिसके बाद ड्रॉ सिस्टम से बच्चो ने 3 नामों का चयन किया जिनको मुख्य अतिथि श्वेता नर्सिंग होम के संचालक व प्रसिद्ध एमडी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस जैन के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। ड्रॉ के माध्यम से निशा सिंह को प्रथम पुरुस्कार मिला जिनको समिति की ओर से नई स्कूटी प्रदान की गई।

द्वितीय विजेता रही अंजली शर्मा को वाशिंग मशीन, सिद्धि दुबे को माइक्रोवेव मशीन वहीं शेष 7 अन्य उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार वितरित किया गया।

कार्यक्रम में रविशंकर नगर के वार्ड पार्षद अब्दुल रहमान, समिति अध्यक्ष गणेश्वर दुबे, समिति सचिव उत्तम गोयल, उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, अंचल अग्रवाल, राखिल रवि, रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष नीरज चौधरी सहित हजारों की संख्या में कोरबा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisement Carousel