
कोरबा (खटपट न्यूज)। वर्ष 2025 की विदाई से पहले पुलिस पेंडेंसी को कम करने में लगी है। इस बीच कोतवाली थाना के मानिकपुर चौकी अंतर्गत आरएसएस नगर इलाके में ट्रांसपोर्टर ने लूटपाट की घटना हो गई। चार आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर स्कार्पियो वाहन जप्त किया है। जबकि तीन फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आज दोपहर यह घटना हुई। बताया गया कि तखतपुर मुंगेली निवासी ट्रांसपोर्टर दीपक एमपी नगर से आरएसएस नगर जाने वाले मार्ग पर जा रहा था। एक जगह किसी काम से उसके रुकते ही एक स्कॉर्पियो में सवार चार लोग उनके पास आए और मारपीट करते हुए गले में पहनी सोने की चैन छीनी और फरार हो गए। दीपक ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की, लेकिन लुटेरे स्कॉर्पियो में बैठकर मौके से भाग निकले। दीपक ने तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एसईसीएल सुभाष ब्लॉक निवासी आयुष रत्नाकर को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो को जप्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि आयुष रत्नाकर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां जमानत न मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में शहर के कुछ अन्य युवकों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है। पुलिस का दावा है कि फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।















