ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, बैगा सहित 6 आरोपी जेल दाखिल

5 लाख को ढाई करोड़ में बदलने हुआ तांत्रिक प्रयोग


कोरबा (खटपट न्यूज)। स्क्रैप कारोबारी अशरफ मेमन सहित उसके सहयोगी सुरेश साहू व नीतिश रात्रे की गला घोंटकर हत्या के आरोप में पुलिस ने बैगा आशीष दास सहित राजेंद्र जोगी, केशव सूर्यवंशी, अश्वनी कुर्रे, संजय दास और भगवत प्रसाद को गिरफ्तार किया है। उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि ज्यादा रुपए बनाने के लालच और अंधविश्वास इनकी हत्या का कारण बना। जरूरत पडऩे पर आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी।


एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर और सीएसपी भूषण एक्का ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की रात उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के कुदरी बरबसपुर स्थित यार्ड में यह घटना हुई थी। मौके पर 5 लाख रुपए को ढाई करोड़ में बदलने के लिए तांत्रिक प्रक्रिया की जा रही थी। इसके लिए बिलासपुर के बैग आशीष दास की सेवाएं ली गई। संबंधित 5 लाख की राशि जप्त कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थोड़े धन से ज्यादा धन प्राप्त करने के मामले में मृतक नीतीश का संपर्क बैगा आशीष दास से हुआ था। बाद में संजय दास भी इसमें जुड़ा। घटना वाली रात यह सभी आरोपी मौके पर थे। तांत्रिक के कहने पर नीबू और नारियल दिए गए। बाद में सहयोगियों ने मृतकों के गले पर रस्सी डाली और उसे खींचा जिससे उनकी मौत हो गई। प्रकरण में कोई प्रार्थी नहीं है बल्कि मर्ग सूचना के आधार पर अपराध दर्ज किया गया है।


0 जांच के लिए लेंगे रिमांड पर
यह पूछने पर कि क्या आरोपियों से इस मामले में संपूर्ण पूछताछ हो चुकी है? पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपियों से जो कुछ हासिल हुआ, उस आधार पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है। निश्चित रूप से इस मामले में आगे और भी जांच करेंगे और जरूरी हुआ तो आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।
0 साजिश की आशंका जताई परिजनों ने
इस प्रकरण को लेकर पुलिस लगातार इसी बात को दोहरा रही है कि ज्यादा रुपए बनाने के लालच में तंत्र-मंत्र हुआ और तीन लोगों की जान चली गई। जबकि मृतक अशरफ मेमन और सुरेश साहू के परिजन लगातार आशंका जता रहे हैं कि उन्हें हत्या से ज्यादा इस मामले में गंभीर साजिश नजर आती है। घटनाक्रम में और कई लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए सूक्ष्मता से सभी बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल करना चाहिए।

Advertisement Carousel