
कोरबा (खटपट न्यूज) । संत श्री जलाराम मंदिर का पाटोत्सव (स्थापना दिवस) 25 नवंबर दिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 10.30 बजे मंदिर में विराजमान श्री विग्रहों का अभिषेक पूजन व आरती की गई। शाम को श्री नारायण सा मिल मुड़ापार रमेश भाई पटेल के निवास से जलाराम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई।


मंचीय कार्यक्रम में जलाराम सेवा समिति की पूर्व कार्यकारणी का सम्मान किया गया। पूर्व अध्यक्ष नानजी भाई पटेल का सम्मान शांति भाई चौहान, विनोद भाई चावड़ा, वल्लभभाई मकवाना व छगन भाई पटेल ने शाल व श्रीफल भेंट कर किया। इस दौरान नानजी भाई पटेल ने समाज के सभी सदस्यों से जलाराम मंदिर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने प्रेरित किया। इसके पश्चात अपने कार्यकाल के समाप्ति की घोषणा की।


जलाराम सेवा समिति के नए अध्यक्ष का दायित्व संजय भाई चौहान को दिया गया। रात्रि 8 बजे भंडारा प्रसाद (भोजन) का विवरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष व युवक-युवतियां शामिल हुए।
















