KORBA की कार से 17 लाख बरामद,जांच जारी

सरगुजा/कोरबा(खटपट न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा विशेष जांच- पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है। इस जांच अभियान में लाखों रुपए बरामद हो रहे हैं।
इसी कड़ी में सरगुजा पुलिस द्वारा जारी सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोरबा के लक्ज़री कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है। थाना उदयपुर द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। वाहन मालिक से उक्त नगद रकम के बारे में पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है। कार मालिक ओंकार सिंह राणा कोरबा जिले के विकासनगर (कुसमुंडा थाना क्षेत्र) का रहने वाला व एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है।

Advertisement Carousel