
कोरबा(खटपट न्यूज़)। बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 23 गौवंश की मौत हो गई। सूचना मिलने राजस्व विभाग से तहसीलदार पहुंचे और मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया हैं।
जानकारी के अनुसार अचानक मौसम खराब होने से तेज बारिश और तूफान शुरू हुआ। बालको थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में भी वर्षा हुई। इस दौरान बिजली भी चमकती रही कि अकाशी बिजली की चपेट में आम वृक्ष के नीचे बैठे 23 गौवंश आ गए। 16 बैल 1 बछिया 5 गाय,1 भैंस की वज्रपात से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी होते ही पशुपालकों में हाहाकार मच गया और ग्रामीण दौड़े-भागे घटनास्थल पहुंचे।
जिसमेंआम वृक्ष के नीचे बैठे 23 गौवंशो जिसमें 16 बैल 1 बछिया 5 गाय,1 भैंस पर वज्रपात से मौत हुई है।














