KORBA:मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले

कोरबा(खटपट न्यूज़)। पिछले कई दिनों से मौसम में देखे जा रहे बदलाव और उतार-चढ़ाव के मध्य शुक्रवार को जहां दिनभर धूप रही वहीं रात 12 बजे के बाद मौसम ने रंग बदला। रात करीब 1 बजे गरज-चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के मध्य एकाएक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ जहां बारिश ने ऊर्जाधानी को तरबतर किया वहीं ओले भी गिरे। तेज रफ्तार से ओले इस तरह गिरते रहे मानो कोई पत्थर फेंक रहा हो। मौसम बिगड़ने के साथ ही अनेक इलाकों की बिजली भी गुल हो गई। समाचार लिखे जाने तक बारिश का सिलसिला थमा नहीं है।

Advertisement Carousel