0 मानिकपुर का व्यक्ति लेकर निकला था रुपए

कोरबा(खटपट न्यूज़)। मतदान से एक दिन पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटने की आती खबरों के बीच बांगो पुलिस ने कोरबा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर के निवासी टेटूराम पिता रघुनाथ 38 वर्ष से ढाई लाख रुपए नगद बरामद किया है। 500 रुपए की गड्डियों की शक्ल में यह नोट वह मानिकपुर से लेकर बांगो के लिए निकला था। जहां सघन चेकिंग के दौरान बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, एएसआई सुकलाल सिदार व स्टाफ के द्वारा यह रकम बरामद की गई है। पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जप्ती की गई है।















