
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर बिलासपुर-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में डुमरकछार के पास रात लगभग 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर से जा भिड़े। बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में प्रभावित तीनों युवक डूमर कछार के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना बाद मौके पर डायल 112 की टीम और पाली पुलिस पहुंच चुकी है। दो दिनों पूर्व भी इसी नेशनल हाइवे में चैतमा मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ था जिसमें एक ही मोहल्ले के चार नाबालिग युवकों की मौत हो गई थी।














