0 जनपद के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध,डीएमएफ से हुआ है आबंटन
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दल को लाभ दिलाने के उद्देश्य से रजगामार सचिव दिलीप धैर्य, उपसरपंच जितेन्द्र राठौर के द्वारा विहान महिला समिति की महिलाओं को नियम विरूद्ध सिलाई मशीन का वितरण करने के शिकायत कलेक्टर से की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि आचार संहिता लगने के बाद सचिव ग्राम पंचायत रजगामार दिलीप धैर्य, उपसरपंच जितेन्द्र राठौर के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर पार्टी विशेष को लाभ पहुचाने हेतु आचार संहिता के दौरान मुझे (सरपंच) व पंचो को बिना जानकारी दिए सिलाई मशीन का वितरण अपने निकट के लोगो को कर दिया गया और जानकारी पुछे जाने पर जानकारी तक नही दिया जा रहा है।चूंकि उपसरपंच जितेन्द्र राठौर पार्टी विशेष का पदाधीकारी है, और उस पार्टी को लाभ दिलाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण किया गया है जो कि पुर्ण रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सरपंच रामूला राठिया ने आग्रह किया है कि दिलीप धैर्य के द्वारा आचार संहिता के दौरान भी मनमाने ढंग से नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा है इसके लिए तत्काल ग्राम पंचायत रजगामार से स्थानांतरण करते हुए उचित कार्यवाही किया जाय।
















