शोभायात्रा के साथ 39वां श्री नारायणी “नमो नमो” भजनोत्सव का भव्य शुभारंभ, भक्ति में सराबोर हुआ शहर

भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने माँ नारायणी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की

कोरबा। श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत वातावरण में 39वां श्री नारायणी “नमो नमो” दो दिवसीय भजनोत्सव एवं मंगलपाठ का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी व महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशेष रूप से शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ माँ नारायणी की आराधना में सहभागिता निभाई।

भव्य शोभायात्रा पंचदेव मंदिर पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पावर हाउस रोड होते हुए जश्न रिसोर्ट तक पहुंची। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयघोष और भक्ति गीतों के बीच निकली शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आत्मीय स्वागत किया। पूरे मार्ग में वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना रहा।

ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती प्रदान करते हैं – गोपाल मोदी

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, एकता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने माँ नारायणी से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्ति एवं युवा वर्ग की शामिल हुये। दो दिवसीय भजनोत्सव एवं मंगलपाठ के अंतर्गत आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।

Advertisement Carousel