कोरबा में आयोजित जिला स्तरीय सेंसिटाइज़ेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

कोरबा (खटपट न्यूज़)। RAMP (रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग MSME परफॉर्मेस) योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय सेसिटाइ‌जेशन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को एम.पी. नगर कोरबा (छ.ग) में सफलतापूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम भावसर फाउंडेशन ‌द्वारा उत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CSIDC) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उ‌द्देश्य RAMP योजना के लाभों का प्रसार एवं जमीनी स्तर पर MSME विकास को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम में भावसर फाउंडेशन से श्री में श्री डोर्मेंद्र वर्मा जी उपस्थित रहे। विचार साझा किए, संजय पाल जी एवं कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप इन विशेषज्ञों ने निम्नलिखित मुख्य विषयों पर अपने RAMP योजना के उ‌द्देश्य एवं लाभ उद्यमिता विकास एवं MSME के लिए अवसर एमएसएमई के लिए वित्तीय सहायता एवं क्रेडिट लिंकिग प्रक्रिया डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एवं बाजार तक पहुँच कौशल विकास, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सरकारी अनुदान योजनाएँ प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओ, प्रशिक्षण अवसरों एवं सब्सिडी संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई। सहभागी संवाद सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने ऋण प्रक्रिया, विपणन चुनौतियाँ, प्रशिक्षण सहयोग और जिला स्तर पर योजना क्रियान्वयन से जुड़े प्रश्न पूछे। अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और प्रतिभागियों को आगामी उ‌द्यमिता एवं कौशल विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से जुडने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी तत्र और स्थानीय उद्यमियों के बीच संवाद एवं समन्वय को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Advertisement Carousel