CLASS ROOM के दरवाजे पर बेबी कोबरा,दहशत में रहे शिक्षक और विद्यार्थी

0 जितेंद्र ने किया रेस्क्यू
कोरबा(खटपट न्यूज़)। दर्री क्षेत्र के शिवनगर रूमगरा में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज सुबह एकाएक भय का माहौल उत्पन्न हो गया जब क्लॉस के बाहर एक शिक्षक की नजऱ प्रवेश द्वार के किनारे बैठे बेबी कोबरा सांप पर पड़ी। उसे भगाने की कोशिश किया तो फन फैला कर एक जगह बैठ गया। अनहोनी की आशंका से डरे शिक्षकों ने इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी को दिया।

जितेन्द्र सारथी ने विद्यालय पहुंच कर बड़ी सावधानी से बेबी कोबरा का रेस्क्यू किया तब जाकर बच्चों के साथ शिक्षकों ने राहत की सांस ली और जितेन्द्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जितेन्द्र सारथी ने बताया बड़े सांपों से ज्यादा गुस्सैल और आक्रामक छोटे (बेबी) सांप होते हैं, ये काटने पर पूरा जहर सामने वाले के अंदर छोड़ देते हैं, जबकि बड़े (व्यस्क) सांप अपना जहर सोच समझकर छोड़ते हैं।

Advertisement Carousel