
बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। बिलासपुर जिले के कोटा लोरमी मार्ग के ग्राम लखोदना चंगोरी के पास स्थित पुष्कर पेट्रोलियम में अज्ञात तीन हमलावरों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं। हमलावर डकैती की नीयत से पहुंचे थे ।
हड़बड़ाहट में घटना को अंजाम दे पाने में नाकाम रहे और फरार हो गए। तीनों गोलियां जमीन पर लगीं। कोटा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और छानबीन चल रही है। देर रात हुई फायरिंग और डकैती की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी व्याप्त हो गई।













