BREAK:भारिया जनजाति ने चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय,कलेक्टर को 5 दिन का समय…इस बात हैं नाराज

कोरबा(खटपट न्यूज़)। क्षेत्रीय भारिया जनजाति समाज जिला कोरबा के लोगों का जाति प्रमाण पत्र कटघोरा,पाली,पोड़ी तहसील में नहीं बनने के कारण सामाजिक बैठक में निर्णय लिया गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार किया जायेगा। कोरबा कलेक्टर सौरभ कुमार को समाज के लोगो के द्वारा ज्ञापन पत्र दिया गया है कि 5 दिन के भीतर सुनवाई नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। भरिया समाज के लोगों में इस बात पर आक्रोश है कि उनका जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो अलग-अलग तरह का नियम लागू किया गया है। तहसील कार्यालय से अस्थाई प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है लेकिन एसडीएम से उसे स्थाई नहीं किया जा रहा है जबकि दूसरे एसडीएम के द्वारा यह कार्य आसानी से हो रहा है। एक जिले में भारिया जनजाति के लिए दो अलग-अलग नियम आखिर क्यों बनाए गए हैं, इस बात से नाराजगी व्याप्त है

Advertisement Carousel