BREAK:कटघोरा पहुंचे डिप्टी सीएम, हुआ भव्य स्वागत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का कटघोरा के प्रथम प्रवास पर युवा नेता शिवम गुप्ता के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। श्री सिंहदेव आज अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे और इस दौरान कुछ समय के लिए कटघोरा में रुके।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जय-वीरू का जुमला पुराना हो गया है और अब काका-बाबा का नया नारा शुरू हुआ है। श्री सिंहदेव ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वो बेहतर निर्वहन करेंगे। सीएम के पद को लेकर कहा कि इस पर पहला अधिकार कप्तान का होता है।
स्वागत अवसर पर मुख्य रूप कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, राजीव लखनपाल,डॉ. शेख इस्तियाक, ,पवन शर्मा, अशरफ मेमन, देवेंद्र कौशिक,आशुतोष शर्मा,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आकाश शर्मा,चंदन बघेल, विधायक प्रतिनिधि राज जायसवाल, जय कंवर, युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता के नेतृत्व में लक्ष्मीकांत कंवर,शिवम रॉय, अंकित पाल व युवा कांग्रेस की टीम अमर जायसवाल चांद खान, संस्कार चौबे ,अक्की, फैयाज खान ,अनीस, सुलतान ,अकमल , वैभव, सौरभ, अख्तर, सागर, नौसद, तौकीर,सुभाष, विजय, राहुल,पिंटू, कमरान,नाजिद,गौतम,कबीर, उजैर,अमित मनहर,आयुष, अल्हाज,प्रियांशु, मेंहल गौरव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement Carousel