Friday, April 18, 2025
Homeकोरबाजेई शब्बीर साहू के स्थानांतरण की मांग, ग्रामवासियों ने कार्यपालक निदेशक को...

जेई शब्बीर साहू के स्थानांतरण की मांग, ग्रामवासियों ने कार्यपालक निदेशक को लिखा पत्र

कोरबा (खटपट न्यूज)। हरदीबाजार व भिलाईबाजार के ग्रामवासियों ने हरदीबाजार, भिलाईबाजार विद्युत वितरण केन्द्र में पदस्थ जेई शब्बीर साहू का स्थानांतरण अन्यत्र करने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामवासियों ने कार्यालय कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र को पत्र भी लिखा है। पत्र में ग्रामवासियों ने बताया कि हरदीबाजार, भिलाईबाजार विद्युत वितरण केन्द्र में जेई शब्बीर साहू का स्थानांतरण हरदीबाजार हुआ है जो कि पूर्व में भी इसी स्थान पद पदस्थ था। कई शिकायतों के कारण जेई शब्बीर साहू का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया था। उनके यहां पदस्थ रहने पर बिजली संबंधी समस्या बनी रहती थी। ग्रामवासियों ने इनके स्थान पर अन्य जेई या एई की पदस्थापना हरदीबाजार वितरण केन्द्र में करने की मांग की है ताकि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था में सुधार हो सके। पत्र की प्रतिलिपि अधीक्षण अभियंता को भी सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments