


कोरबा (खटपट न्यूज)। मां सर्वमंगला देवी मंदिर दुरपा में सप्तमी पर मां कालरात्रि स्वरूपा आदिशक्ति जगत जननी मां सर्वमंगला की पूजा-अर्चना एवं दर्शन करने अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मां कालरात्रि स्वरूपा की पूजा अर्चना करने अलसुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचे। मां सर्वमंगला के प्रबंधक एवं पुजारी नमन पांडेय ने बताया कि नवरात्रि की सप्तमी का विशेष महत्व होता है।

मां कालरात्रि की पूजा से विजय की प्राप्ति होती है। मां कालरात्रि गुड़, फल बेहद पसंद है और भक्तगण गुड़ एवं फल का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर सकते हैं, इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है। महाअष्टमी पर पूण्य मुहूर्त पर ज्योतिकलश का विसर्जन किया जाएगा, इसके पूर्व राजपुरोहित पंडित नमन पांडेय परिवार सहित ज्योतिकलश की विधिवत पूजा-अर्चना आचार्यों के सानिध्य में करेंगे। हवन पूजन के साथ नवरात्रि के सभी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण कर संध्याकालीन बेला में ज्वारा विसर्जन किया जाएगा।
