Friday, April 18, 2025
Homeकोरबादिव्यज्योति के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने देखी फिल्म 'छावा'

दिव्यज्योति के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने देखी फिल्म ‘छावा’


कोरबा (खटपट न्यूज)। दिव्यज्योति छात्रावास के दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए यह एक अद्भुत और हृदयस्पर्शी कार्यक्रम था।

समाजसेवी गोपाल मोदी जी के सहयोग से दिव्य ज्योति छात्रावास के मूक बधिर बच्चों को “छावां” मूवी दिखाने का आयोजन करना एक बहुत ही उदार और सामाजिक कार्य है।

इस कार्यक्रम में लगभग 90 छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं ने भाग लिया और फिल्म का भरपूर आनंद लिया। बच्चों ने गोपाल मोदी जी और उनके बेटे तुषार मोदी जी का आभार पुष्पगुच्छ और आभार पत्रिका द्वारा व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के कई सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें रोटे रीता क्षेत्रपाल, मोहिंदर कौर ,रोटे प्रेम अग्रवाल, रोटे पारस जैन, रोटे संजय अग्रवाल (गुड्डू), और सतनाम मल्होत्रा शामिल थे।

यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करने में सफल रहा, और हमें उम्मीद है कि ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments